बाघ ने मचाया उत्पात चार बकरी को बनाया निवाला।

0
545

मानपुर से शेषनाथ कुमार की रिपोर्ट….

मानपुर/भंगहा। भंगहा के पचरौता के 71 नंबर कंपर्ट के बाहर मस्जिद के बगल मे बाघ ने चार बकरियों को मौत के नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार मस्जिद के करीब बकरी चरा रहे कुछ बच्चो ने देखा, बाघ को देख बच्चे सहम गए और भाग गए तब तक मौजूद लोगों ने हल्ला सुनकर दौड़े आये तब तक चार बकरी को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। ग्रामीण बुल्ला मियां के पुत्र ने बताया कि मैं बकरी को चरा रहा था, तभी अचानक बाघ को देखा तो कुछ स्थानीय लोगो को चिलाया, स्थानीय लोगो के आने तक बाघ ने चार बकरी को मार डाला था लोगो को आते देख बाघ जंगल के अंदर चला गया। लोगो का कहना है की बकरी का मालिक बुल्ला मियां है उनकी आर्थिक स्थिति सही नही है। बकरी पालन कर अपनी जीविकोपार्जन करता है। लोगो ने वन विभाग की तरफ से बुल्ला मिया को सहायता राशि दिलाने की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here