मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव की उपस्थिति में जनता दरबार में कई मामले की सुनवाई की गई जिसमें तीन मामले नौतन खुर्द पंचायत से गणेश साह के पुत्र मोहन साह करमवा पंचायत से प्रभु प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद तथा रमपुरवा महनवा पंचायत से हाबीद अंसारी के पुत्र मुसाफिर अंसारी का मामला निष्पादन किया गया। बाकी मामले के लिए अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए दोनों पक्षों को कहां गया। सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़े दो नया आवेदन जिसमे सिद्धि सवारी देवी तथा जितेंद्र राम का आवेदन प्राप्त हुआ। इस मौके पर लिपिक रामू उराव, डाटा ऑपरेटर अखिलेश कुमार सहित फरियादी मौजूद थे।