




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर । नेपाल में युवाओं के हिंसक आंदोलन का असर बॉर्डर से सटे भारतीय बाजारों में पड़ा है। वाल्मीकिनगर के बाजारों में नेपाली ग्राहक आना बंद हो गए हैं। इससे यहां के व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। 80 से 90 फीसदी तक नेपाली ग्राहक कम हो गए हैं। व्यापारियों का कहना है कि हालात में जल्द सुधार नहीं हुए तो काफी नुकसान होगा। नेपाल में भारी बवाल के बाद इन्डो नेपाल बॉर्डर पर आवाजाही लगभग बंद है। सीमावर्ती क्षेत्र के ये बाजार नेपाली ग्राहकों पर काफी हद तक आश्रित हैं। छोटे व्यापारियों में अधिक चिंता देखी जा रही है।भारत-नेपाल के सीमा क्षेत्र के इलाकों में नेपाल में बिगड़े हालातों को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बॉर्डर की लगातार निगरानी की जा रही है। किसी भी राष्ट्र विरोधी व्यक्ति को भारत में प्रवेश नहीं करने देने की बात कही जा रही है।