




भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजा कार्यक्रम में आने वाले मुख्य अतिथियों का होगा भव्य स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के तीन आरडी पुल स्थित वाल्मीकि पैलेस में शनिवार को होने वाले भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजा के लिए कलवार समाज ने पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने, तथा धार्मिक अनुष्ठान में आने वाले मुख्य अतिथियों के भव्य स्वागत करने को लेकर रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को एक बैठक की। बैठक में पूजा समिति सदस्य बबलू जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुमन कुमार गुप्ता, बिट्टू कुमार सहित कलवार समाज के अन्य लोग शामिल रहे। पूजा समिति अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार ने अपने समाज के लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि पूजा स्थल पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना भोजन कराए नहीं जाने देना है। साथ ही कौन आदमी कब आया, भोजन जलपान किया कि नहीं इस पर ध्यान देना विशेष जरूरी है। अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि इस अनुष्ठान में नेपाल पांच नंबर प्रदेश के वन मंत्री देवकरण कलवार उर्फ संतु प्रसाद के साथ उत्तर प्रदेश पडरौना विधायक मनीष जायसवाल विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनका स्वागत कलवार समाज के लोग गर्मजोशी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पाठ के उपरांत वाल्मीकि पैलेस में थारू कलाकारों के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं शांति कायम रखने में समिति के सदस्यों को चुस्त दुरुस्त रहना होगा।