




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के टीएफटी कॉलोनी निवासी एक विधवा महिला ने स्थानीय दबंगों पर मारपीट करने, अश्लील गाली-गलौज, इज्जत लूटने की नियत से अर्द्धनग्न करने तथा जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। आवेदन में पीड़िता अनीला देवी (पति स्व. रामचन्द्र पासवान, उम्र 52 वर्ष) ने बताया कि घटना 17 अप्रैल 2025 की शाम करीब 6 बजे की है। उस समय वह अपने झोपड़ीनुमा घर (सरकारी जमीन पर) में मौजूद थीं। तभी प्रकाश महतो (पिता स्व. शंकर महतो, साकिन जी टाइप कॉलोनी, थाना वाल्मीकिनगर) अपने 8-10 साथियों के साथ उनके घर पहुंचे और जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए झोपड़ी को तोड़ने लगे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, कपड़े फाड़ डाले और इज्जत लूटने की नियत से अभद्र हरकतें करने लगे। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि घटना की सुनवाई ग्राम कचहरी में चल रही थी, जिसके कारण थाने में शिकायत दर्ज कराने में विलम्ब हुआ। बाद में जून 2025 में उन्होंने वाल्मीकिनगर थाने में न्याय के लिए कई बार चक्कर लगाए। लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी बीच 18 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे जब पीड़िता एनपीसीसी कॉलोनी की ओर जा रही थीं तो सिनेमा हॉल के पास ओम प्रकाश महतो और मेहवाल खान मोटरसाइकिल से पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि मेहवाल खान ने जातिसूचक अपशब्द कहे और ओम प्रकाश महतो ने धमकी दी कि “थाने में आवेदन देने से कुछ नहीं होगा, अब तुम्हारा हाथ-पैर तोड़ दिया जाएगा।” पीड़िता का कहना है कि वह गरीब, विधवा एवं असहाय महिला हैं। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।