




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विहार विधान सभा चुनाव का विगुल बजते ही हर जातियों में अपने अपने अधिकार को लेकर विधान सभा में सिटी बटवारा को लेकर बेलहर विधानसभा के अतिपिछड़ा लोगों के द्वारा बेलहर मांगे आजादी को लेकर 27 अगस्त,2025 बुधवार को संजय मंडल के अध्यक्षता में बेलहर बाजार में एक बैठक आयोजित करते हुए बेलहर विधानसभा में अतिपिछड़ा को जगह मिले इसके लिए अपनी आवाज बैठक के माध्यम से बुलन्द करने का काम किया गया है ।बैठक का अध्यक्षता फुल्लीडुमर प्रखंड के कटहरा गांव निवासी संजय मंडल के द्वारा करते हुए बताया गया है की जिसकी जितनी हिस्से दारी उसकी उतनी भागी दारी हो इसी अधिकार को लेकर बेलहर विधानसभा में पड़ने वाले फुल्लीडुमर ,चांदन,बेलहर प्रखंड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के लोगों द्वारा हुंकार भर दिया गया है।
इस बैठक में अतिपिछड़ा समुदाय के करीब मुखिया गनों ने कहा की ना हम झुकेंगे ना हम रुकेंगे अतिपिछड़ा अधिकार लेके रहेगें इस मोके पर बैठक में संजय मंडल , मुखिया विनय कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार सिंह ,विनोद चंद्रवंशी, बिरेंदर कुमार आजाद ,शंकर साह रामचन्द्र साह ,संदीप कुमार,उमेश प्रसाद सिंह , नरोत्तम कुमार ,विकास कुमार मंडल, चन्द शेखर कुमार , प्रमोद कुमार ,अवधेश कुमार , प्रसेनजीत कुमार,सदानंद सिंह, अरविंद कुमार,राज कुमार सिंह , राजीव कुमार सिंह ,अबरेन्द प्रसाद राव ,संतोष कुमार सिंह ,मनोज कुमार सिंह इसके अलावे भी दर्जनों अतिपिछड़ा लोग उपस्थित थे।