




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर । श्रद्धालुओं और पर्यटकों के द्वारा फैलाए गए कचरों को ई रिक्शा कर्मियों ने साफसफाई करते हुए श्रमदान किया। ताकि वीटीआर परिक्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके। ई रिक्शा संघ के सदस्यों ने कौलेश्वर,जटाशंकर क्षेत्र में सड़कों पर बिखरे कचरों को एकत्रित करते हुए साफ सफाई में अपना योगदान दिया। सदस्यों ने बताया कि हम ई रिक्शा संघ के सदस्यों ने समूह बनाकर कचरे को इकठ्ठा कर रिक्शा में रखे डस्टबिन में भरते हुए जंगल क्षेत्र से बाहर ले जाया जाएगा और इस कचरे को सुनिश्चित किए गए जगह पर निस्तारण किया जाएगा। वहीं समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह सराहनीय कदम है,स्वच्छ वातावरण के निर्माण में ई रिक्शा संघ के सदस्यों द्वारा यह कार्य प्रेरणा स्रोत है।दूसरे लोगों में भी इससे जागरूकता का संचार होगा।