




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजाभार पंचायत के दुर्गा पूजा ब्रम्ह स्थान परिसर में बेतिया विधान सभा 08 क्षेत्र से जन सुराज के भावी संभावित प्रत्याशी रंजू कुमारी द्वारा बिहार बदलाव जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में जन सुराज के साथ मिलकर सुनहरा बिहार बनाने के लिए जनता संकल्पित है। तेज धूप एवं बारिश में भी सभा में लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। अबकी बार बिहार की जनता अपने बच्चों की शिक्षा एवं रोजगार के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा की जात-पात की बात को भूला कर समतामूलक सरकार की स्थापना करना ही जन सुराज का लक्ष्य है। जन सुराज का अर्थ होता है जनता का सुंदर राज ।
उन्होंने कहा कि जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर पैदल यात्रा कर बिहार में बदलाव के लिए जनता को जागरुक कर रहे हैं। जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाएगा। वृद्धा पेंशन की राशि 2000 की जाएगी। पलायन पर रोक लगाई जाएगी तथा किसानों के लिए मनरेगा मजदूर की व्यवस्था की जाएगी। वार्षिक ब्याज दर पर कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा कि बिहार बदलाव सभा के संयोजक होने के कारण आयोजित सभी सभा मे जाता हूँ और जन सुराज पार्टी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देता हूं। जन सुराज का अर्थ जनता का सुंदर राज है जो स्थापित करने के लिए ही यह पार्टी बनाई गई है । उन्होंने राजद पर प्रहार करते हुए कहा की लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार जंगल राज बना दिया था। तो भाजपा गठबंधन की सरकार बिहार को बेरोजगारी , महंगाई, और पलायन का राज बना दिया है । चारो तरफ भ्रष्टाचार की लूट बची हुई है।
बेरोजगारी चरम सीमा पर है। बिहार मजदूर की फैक्ट्री बन गया है। अफसर शाही चरम सीमा पर है। चारों तरफ लूट की गंगा प्रवाहित हो रही है। जन सुराज की सरकार बनती है तो बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य में व्यापक स्तर पर बदलाव होगा तथा बिहार के बेरोजगारों को बिहार में ही रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। बताते चले कि अनुमंडल अध्यक्ष नीतू शाही ने उपस्थित महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर महिलाओं को भी रोजगार का अवसर दिया जाएगा। पापड़ , अगरबत्ती, अचार ,चॉकलेट जैसे घरेलू उद्योग महिलाओं के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर मंच का संचालन भरत राज ने की । आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनवर आलम, गुड्डू सिंह , अमित कुमार कुशवाहा, सुनील सिंह ,गौरव मिश्रा,नारायण मिश्रा , रामजी साह , रामेश्वर प्रसाद , जितेंद्र सहनी , दिलीप सहनी , चंद्र शेखर सहनी, कन्हाई महतो, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।