




नेपाल की तराई व भारतीय सीमा में शुक्रवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से बेचैन लोगों को दिलाई राहत
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर। नेपाल की तराई क्षेत्र से लेकर भारतीय सीमा में पिछले एक सप्ताह से उमस भरी गर्मी से बेचैन लोगों ने शुक्रवार की दोपहर राहत की सांस ली है। इंद्रदेव की कृपा ने उमस भरी गर्मी से बेचैन आम लोगों की बेचैनी को कम करते हुए खुशनुमा मौसम में जीवन बसर करने का मौका दे दिया है। शुक्रवार की दोपहर लगभग 30 मिनट तक हुई झमाझम बारिश व तेज हवा ने सूर्य की तपिश और उमस भरी गर्मी को कम करते हुए लोगों को घरों से बाहर निकलने का मौका दे दिया। मौसम विभाग वाल्मीकिनगर के पर्यवेक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव होने का अनुमान है। तेज हवा के साथ है बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावनाएं व्यक्त की गई है। वहीं इस बारिश से धान व गन्ने की फसल को काफी फायदा पहुंचा है। धान की खेतों में पड़ रहे दरार से फसलों को सूखने की संभावना बढ़ गई थी। जिस पर अब विराम लग गया है।