




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना प्राप्त होते ही थाना क्षेत्र के खेसर तारापुर जलानिपथ लोहागढ़ नदी के आसपास बजरंगबली मंदीर के पास से एक काबासाकी मोटरसाइकिल से 27 लीटर देशी महुआ शराब ले जाने के दौरान शराब के साथ मोटरसाइकिल एवं एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।जब की एक कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि गिरफ्तार कारोबारी गौतम कुमार उर्फ विशाल कुमार है। जब की फरार कारोबारी पवन कुमार बताया गया है। गिरफ्तार कारोबारी बेलहर थाना क्षेत्र के अमहारा गांव निवासी जिला बांका बताया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है की जप्त मोटरसाइकिल के मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज किया जायगा। थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा यह भी बताया गया की फरार कारोबारी एवं गिरफ्तार कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।