भूमि विवाद मामले की जनता दरबार में हुई सुनवाई।

0
232



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर थाना परीसर एवं फुल्लीडुमर थाना परीसर में भूमि विवाद मामलों को लेकर शनिवार को थाना अध्यक्ष के के उपस्थिति में जनता दरबार अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा आयोजित किया गया द्वारा में चार फरीयादियो के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें प्रथम पक्ष से राजेन्द्रर साह वो घनश्याम साह द्वितीय पक्ष में सहोदर छोटा भाई परमानंद साह सभी साकिन गोरखडीह थाना खेसर जिला बांका दोनों पक्षों के बयानों को सुनते हुए सामझाने के प्रयास के बाबजूद भी कोई पक्ष से नहीं मानने पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्बारा सक्षम न्यायालय जाने को लेकर आदेश दिया गया दोनों पक्षों ने पड़कर समझ बुझ कर अपना अपना हस्ताक्षर कर दिया गया वहीं थाना क्षेत्र के खडुआ गांव के प्रथम पक्ष से श्रीधर प्रसाद एवं द्वितीय पक्ष से कपिल देव रवि दास्तां अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्बारा दोनों पक्षों के कागजातों का गहन अध्ययन करते हुए यह पाया गया की श्रीधर प्रसाद के पक्ष में जिलाधिकारी बांका के द्वारा भी सुनवाई करते हुए जजमेंट सुनाया गया है। इस संबंध में द्वितीय पक्ष कपिलदेव दास को यह हिदायत किया गया है। की प्रथम पक्ष को किसी भी प्रकार से जोत आबाद करने में किसी प्रकार का कठिनाई पैदा नहीं करेंगे अन्य था कानुनी कार्यवाही किया जायगा इसके साथ ही दुसरे पक्ष को सक्षम न्यायालय बांका,जाने को लेकर कहा कहा गया। वहीं प्रथम पक्ष उसा देवी खेसर एवं रमाकांत चौधरी गोराडीह के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर आवेदन जनता दरबार में दिया गया द्वितीय पक्ष से से कोई उपस्थित नहीं रहने के करन अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा नोटीस। करने का आदेश थाना अध्यक्ष खेसर को दिया गया है साथ ही अगले शनिवार को अपने अपने कागजातों के साथ जनता दरबार में उपस्थित होने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here