बेटे ने मां को मार पिट करते हुए किया जख्मी हाथ भी तोड़ा।

0
314



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खडुआ गांव में शनिवार को दिन के करीबन 10बजे दिन में गाय का खुटा गाड़ने के दौरान एक कलयुगी बेटा बासुकी कुमार यादव से कहा सुनी हुई इसी दौरान 25 वरसिय कलयुगी बेटा बासुकी कुमार यादव के द्वारा अपनी मां 65 वरसिय सिमपुली दे पति स्व कारु राय साकिन खडुआ थाना खेसर जिला बांका के साथ गाली गलोज करते हुए मरपिट करने लगा इस दौरान एक लोहे के रड से प्रहार करते हुए दाहिने हाथ पर जोर दार से मार दिया जिससे वृध 65 वरसिय सिमपुली देवी का हाथ पुट गया जख्मी के हालत में सिमपुली देवी अपने बड़े बेटा बैधनाथ कुमार यादव के साथ खेसर थाना आकर एक लिखती आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मारपिट कर जख्मी करते हुए गले से सोने का चैन खिंचते हुए बक्सा को तोडते हुए नगद राशि 5000 पांच हजार रुपए भी ले लिया साथ यह भी धमकी दिया गया है की अगर केश करोगी तो जान से भी मार दुंगा इस संबंध में थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा बताया गया है कि आवेदन के आलोक में जांचों उपरांत बासुकी कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है गीरफदारी को लेकर प्रकृया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here