खेसर भुत नाथ रोड भुत नाथ मंदिर के आस पास शिक्षीत छात्र को कम्पिटीशन की तैयारी को लेकर खुला है लाईब्रेरी।

0
890



Spread the love

बिहार/बांका। प्रखंड के खेसर पंचायत अंतर्गत खेसर विश्वकर्मा टोला भूतनाथ मंदिर रोड के आस पास में कैलाश शर्मा के मकान में शिक्षीत छात्र को कम्पिटीशन की बेहतर तैयारी को लेकर एक बेहतर लाईब्रेरी फरवरी 2025 से खोला गया है संचालक मिथुन चौधरी के द्वारा बताया गया की इस लाईब्रेरी में अध्यन करने को लेकर छात्र हो या छात्रा प्रति माह 300 रुपये के साथएक छात्र को 04 घंटे का समय निर्धारित है जो सुवह के 06 बजे से रात्रि के 10 बजे तक चलता है एक बार में 35 छात्र को बैठने की सुविधा है इस लाईब्रेरी में ख़ान सर पटना ,ज्ञान विंदु सर पटना तथा एस के झा सर पटना के द्वारा नेट के माध्यम से हर प्रकार के कम्पिटीशन की तैयारी कराई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here