खैरा के पांच गुल्ली व मोटर चालित नाव को वनकर्मियों ने किया जब्त, नेपाली वन अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी।

0
690



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वन विभाग में कार्यरत वन कर्मियों को सोमवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।वीटीआर से खैरा का पेड़ काट कर गुल्ली बनाने के बाद धनहिया रेता के समीप गंडक नदी के रास्ते नेपाल ले जा रहे लकड़ी को मोटर चालित नाव के साथ वन विभाग की टीम ने छापामारी कर जब्त कर लिया है। खैर के लकड़ी का बरामदगी वन विभाग के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस दौरान 20 से 25 की संख्या में वन अपराधी जान जोखिम में डाल गंडक नदी में कूदकर भागने में सफल रहे। वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र के धनहिया रेता के जंगल से नेपाली वन अपराधी खैरा लकड़ी का गुल्ली बनाकर नाव पर लाद सुस्ता(नेपाल) ले जाने की फिराक में हैं । सूचना पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम वनपाल साधू दास के नेतृत्व में नदी के किनारे पहुंचे ही थे, कि तभी नाव पर लकड़ी लोड कर रहे तस्कर टीम को देखते ही नदी में कूद पड़े , और नदी के रास्ते फरार हो गए । वन विभाग की टीम ने मौके से तस्करी हेतु ले जाई जा रही नाव पर लदी पांच अदद खैरा का गुल्ली मोटर चालित नाव के साथ बरामद कर लिया। बरामद नाव सहित लकड़ी को वन कर्मियों ने जब्त करते हुए रेंज परिसर लाया है ।इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि जो वन अपराध ही भागने में सफल रहे उनका पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।आरोपितों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जब्ती सूची बनाकर इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई है। मौके पर वनरक्षी शशि रंजन कुमार के साथ आधा दर्जन वनकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here