मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के तिरवाह स्टेडियम गढ़वा में तिरवाह टी 20 प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला इरशाद इलेवन गढ़वा और डी . के इलेवन भवानीपुर के बीच खेला गया । विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुशवाहा ने कहां की आज के भाग दौड़ में खेल दिलों को शांति प्रदान करता है सामाजिक एकता कायम करता है आपसी नफरतों को भूलाकर दिलों में प्रेम का जज्बा पैदा करता है। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए। जीत हार खेल का अनिवार्य अंग है। टॉस जीतकर डी. के इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाया जिसमें सबसे ज्यादा सरफराज ने 7 छक्के 4 चौके की मदद से 59 रन बनाए तथा मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुशवाहा द्वारा घोषित पुरस्कार को प्राप्त किया। वहीं इरशाद इलेवन गढ़वा की टीम के गेंदबाज अफसर आलम और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए तो अभिषेक कुमार ने सबसे अधिक 3 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इरशाद इलेवन की टीम ने रोमांचक एवं उतार चढ़ाव के बीच इरशाद इलेवन ने 180 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस फाइनल मुकाबले में कृष्णा शर्मा, धीरज कुमार बतौर एंपायर आजाद आलम मोहम्मद एकलाख आजाद आलम समीउल्लाह कमेंटेटर की भूमिका में देखे गए तथा समाजसेवी अली असगर ,डॉ चंद्रिका साह , उपेंद्र कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।नौजवान एकता कमेटी गढ़वा के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में दर्शकों की उपस्थिति खचाखच देखी गई।इस दौरान ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे ।