मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व संध्या मझौलिया ब्लॉक रोड़ स्थित प्रभावती चाइल्ड हेल्थ केयर के डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ आर. कुमार ने मझौलिया के पत्रकार संघ के अध्यक्ष सहित अन्य पत्रकारों को डायरी पेन एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र घोषित हुआ। भारत के इतिहास में यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है। क्योंकि इस दिन हमें अपना संविधान मिला। और इसी दिन से भारतीय संविधान के अनुसार भारत की शासनव्यवस्था लागू हुई। इस मौके पर मुन्ना खान, संजय पांडे, राजू शर्मा, नेयाज आलम, राजीव उपाध्याय, अनिल कुमार, कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।