




बगहा/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य मार्ग पर कोतराहां मोड़ के समीप एक XUV कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार की देर शाम की है। दुर्घटनग्रस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 26 PA 2087 है। मिली जानकारी के मुताबिक वाल्मीकिनगर से अपने घर आ रहे थे कि बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। मौके से गाड़ी में छोड़ कर अन्य साथी मौका देख तड़पता हुआ एक व्यक्ति को छोड़ निकले, बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति बगहा 1 प्रखंड के सलहा बरिअरवा पंचायत के वर्तमान मुखिया अमित कुमार वर्मा है। दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा वाल्मीकिनगर थाना के आपात सेवा 112 को दी गई। सूचना पर पहुंचे एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मुखिया अमित कुमार वर्मा को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉ विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया । वहीं एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जब घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। बाकी उसमें अन्य जो लोग सवार थे। वे लोग मौके से फरार हो चुके थे। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।