




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। विद्युत विभाग सब स्टेशन फूललीडुमर के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया है की बुधवार को 33000 लाईन का तार और पोल का मेंटेनेंस कार्य कराया जाएगा जिससे बुधवार को दिन के 11 बजे से संध्या 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा 04 बजे के बाद से विधुत का संचालन विधिवत चालू कर दिया जायगा