




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। फूललीडुमर थाना क्षेत्र रामपुर शंभूगंज मुख्य सड़क नगरडीह मोर के पास मोटरसाइकिल और टोटो की टक्कर हो गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक नागरडीह गांव निवासी रितुन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया घटना की खबर सुनते ही गांव के काफी संख्या में लोग जुट गए और परिजनों के द्वारा घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुली डूमर लाया गया जहां चिकित्सा कर रहे डॉक्टर आफताब आलम ने प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज हेतु मायागंज भागलपुर भेज दिया गया। जानकारी हो कि रितुक कुमार अपने गांव नगरडीह से कुमारपुर की ओर जा रहा था इसी बीच नगरडीह मोड़ पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार से टोटो के चालक द्वारा अपना संतुलन खोकर मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक रितुक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए।