जिला पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में प्रखंड के वीडियो के द्वारा विद्यालय एवं आना आंगनवाड़ी केंद्रों का समय सारणी में क्या बदलाव।

0
183



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा जिलाधिकारी बांका सह जिला दंडाधिकारी नवदीप शुक्ला के आदेश के पालन करते हुए प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों प्री स्कूलों एवं आठवीं तक एक कक्षाओं को लेकर समय सारणी में परिवर्तन करते हुए संबंधित विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है इस आदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड अंतर्गत प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र 10:00 बजे पूर्वाह्न के पश्चात प्रतिबंध लगाते हुए प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन पूर्वाहन 7:00 बजे से पूर्वाहन 10:00 बजे तक चलने का आदेश दिया गया है इसके साथ ही उपरोक्त वर्णित प्रावधान के अंतर्गत प्रखंड के सभी विद्यालय में आठवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाहन 11:00 बजे के पश्चात प्रतिबंध लगाते हुए यह आदेश 16 जून से 21 जून तक प्रभावी रहेगा वीडियो द्वारा इसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के अलावा संबंधित पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here