




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर थाना की पुलिस के द्वारा राम सरैया मोड़ पर से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया है उक्त शराबी राम सरैया मोड़ पर आने जाने वाले राह गिरो के साथ नशे के हालत में अ भद्र व्यबहार के साथ गाली-गलौच कर रहा था की किसी के द्वारा पुलीस को सुचना दी गयी मोके पर एस आई रविंद्रर यादव के द्वारा गीरफदार करते हुए थाना लाया गया पुछ ताछ के दौरान शराबी ने अपना नाम मुकेश राय पिता अशोक राय साकिन रंगीनियां थाना फुल्लीडुमर जिला बांका बताया गया है कानूनी प्रक्रिया करते हुए जूर्माना को लेकर बांका न्यायालय भेज दिया गया है।