




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला फूललीडुमर प्रखंड के मुख्य बाजार खेसर में में बांका से असरगंज सुल्तानगंज जाने के रास्ते में खेसर मुख्य बाजार वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ शुक्रवार के रात्रि करीबन 9:30 बजे पहुंचे और वैश्य समाज के कुणाल भगत के हाल समाचार की जानकारी ली जानकारी की कुणाल भगत के साथ 7 जून को कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा घटनाओं का अंजाम दिया था बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ के रात्रि के करीब 9:30 बजे खेसर आगमन पर काफी संख्या में युवा वर्ग के द्वारा फूल माला पहना हुए गुलदस्ता देते हुए स्वागत किया एवं उनके साथ वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष पीके चौधरी साथ थे इनको भी समाज के लोगों ने फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया जानकारी होगी बांका वैश्य समाज के बैठक करने पहुंचे हुए थे इसी दौरान कुणाल भगत की घटना की जानकारी उन्हें प्राप्त हुआ था और इसी घटना को सुनकर वह खेसर बाजार पहुंचे और फिर यहां से असरगंज सुल्तानगंज को निकल गए इस दौरान घटनाओं की जानकारी लेते हुए बांका के एसपी उपेंद्र कुमार वर्मा को भी उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया कहां की जदयू भाजपा गठबंधन की सरकार में विहार में वैश्य समाज सुरक्षित नहीं है हम रोज पिटे और मारे जा रहे हैं विहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है इतना ही नहीं खेसर वैश्य समाज को महागठबंधन में आगामी विधानसभा में अपना एक एक वोट करने को कहा।