



जैसे ही आपने अपने धर्म, अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित करना प्रारंभ किया, अपने देवी देवताओं, उनके प्राचीन धर्म स्थलों को रिस्टोर करना शुरू किया वैसे ही देवी देवताओं की कृपा आप पर फिर से बरसने लग गई। धरती से लेकर के समुद्र की गहराइयों तक भारत को प्राकृतिक गैस, तेल, लिथियम, रेयर मिनरल्स के प्रचुर भंडार मिल रहे हैं।मां वैष्णो देवी ने आपको लिथियम के भंडार दिए, भोले बाबा ने आपको गंगा गोदावरी बेसिन में तेल के अथाह भंडार दिए, उत्तर प्रदेश के बलिया में आपको हाइड्रोकार्बन के भरपूर भंडार मिले, पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारत के सरकारी उपक्रम ONGC को बहुत अधिक मात्रा में तेल के रिज़र्व भंडार मिलने के संकेत है। अब अंडमान निकोबार द्वीप में आपको अब तक का बेस्ट क्वालिटी का लगभग 20 ट्रिलियन डॉलर के तेल भंडार मिल गये, जो भारत की दो तिहाई ऊर्जा जरूरत को पूरा कर सकता है, तथा भारत की रुस, मिडल ईस्ट, वेनेजुएला आदि पर तेल की निर्भरता को कम कर सकता है। अगर अंडमान वाले बेसिन से फुल फ्लैश में उत्पादन चालू होता है (जो कि जल्द ही होने वाला है) तो भारत 2030 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था आराम से बन जाएगा । साथ ही अगले 10 साल के अंदर भारत की इकोनॉमी 20 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के आकार वाली हो जाएगी।










