




दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकि नगर पहुंचे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल, फूल माला से शैलेंद्र कुमार गढ़वाल का किया गया भव्य स्वागत।
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर। दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल का बसहवा टोला स्थित मां बैरी कोट माई स्थान परिसर में ग्रामीणों ने फूल माला से अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गढ़वाल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश महतो ने ग्रामीणों की समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया। वन्य जीवों से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं फसल क्षति का मुआवजा शीघ्र दिलाने का अनुरोध किया। कदमहिया गांव को दोन कैनाल सड़क से जोड़ने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया। इस बाबत शैलेंद्र कुमार गढ़वाल ने वन क्षेत्र पदाधिकारी को ग्रामीणों के साथ अच्छा बर्ताव करने की नसीहत दी। अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा विकास की कई योजनाएं जनहित में चलाई जा रही है। उनमें से कौन-कौन सी योजना का लाभ आम लोगों को कितना मिल पा रहा है इसकी समीक्षा की जा रही है। जिला में 14 जून को समीक्षा बैठक की जाएगी। जहां कमियां पाई गई हैं। वहां सुधार के लिए जिला में समीक्षा बैठक के उपरांत संबंधित विभाग और अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोवर्धना, दोन, गोबरहिया, हरनाटांड समेत थरुहट जनजातीय क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है। मौके पर आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव, सदस्य प्रेमशिला गुप्ता, अंचलाधिकारी ज्योति रानी, कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, डीपीआरओ समरेंद्र कुमार, गनौली रेंजर राजकुमार पासवान, वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन, कृषि समन्वयक अमरेश कुमार आदि मौजूद रहे।