बरसों पूर्व से आधार में लटके हैं पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य।

0
235



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत राजबाड़ा गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बरसों पूर्व से आधार में लटकी हुई है रजवाड़ा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को लेकर विगत कई महापूर्व जिला पदाधिकारी बांका जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी फुली डंबर को लिखित आवेदन देते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को शीघ्र करने की बात को लेकर गुहार लगाई गई थी जिला पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में निर्माण निर्माण स्थल का स्थलीय जांच करते हुए प्रतिवेदन मांगा गया था जांच दल के द्वारा जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी बांका एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दे दी गई थी इसी आधार पर ग्राम पंचायत उत्तरी कोझी मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र एवं मुखिया प्रतिनिधि पूर्व मुखिया पंकज कुमार यादव के द्वारा कार्यवाही होने के दर से नीव की खुदाई कर दी गई इसके बाद फिर कई माह तक कार्य बंद रहा फिर ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर करने पर मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव के द्वारा किसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से कार्य को प्रारंभ कराया गया कार्य स्थल पर ईंट छड़ छररी आदि सामग्री लाया गया कार्यस्थल पर कार्य को देखने जब विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित पहुंचे और कार्य में लगाए गए कार्य सामग्री को देखते हुए कार्यपालक अभियंता के द्वारा इन्हें रोक लगा दी गई का इस भवन में अच्छे सामग्री का लगाना अति आवश्यक है इसके बाद से मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव एवं प्राइवेट एजेंसी के द्वारा कार्य को बंद कर दिया गया और लंबे अंतराल से या भवन नीव की खुदाई के बाद से आधार में लटका हुआ है इस संबंध में जब पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य के संबंध में जब जानकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह से जानकारी ली गई उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन राजवाड़ा में निर्माण कार्य करने को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव के संयुक्त खाता में 563800 की राशि अग्रिम के रूप में विगत कई वर्ष पहले दे दी गई थी लेकिन पंचायत सचिव और प्रतिनिधि के मनमाने पैन से यह पंचायत सरकार भवन का कार्य आज तक अधर में लटका हुआ है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने यह भी बताया कि इस पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित एवं मुखिया को अच्छा नोटिस नियमानुकूल की गई है मामला यहीं तक नहीं रुकी है इन दोनों के विरुद्ध डीपीआर बांका के द्वारा 18 /5 के तहत पुणे नोटिस की गई है इसके साथ ही पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित पर विभाग की कार्यवाही करते हुए प्रपत्र क गठित करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार सिंह के द्वारा यह भी बताया गया कि इस सरकार भवन को नै माह के तहत बनाते हुए तैयार कर देना था लेकीन आज तक ऐसा नहीं कर पाना यह मुखिया एवं पंचायत सचिव के द्वारा घोर अनियमितताएं बरति जा रही है विभागीय कार्यपालक अभियंता के द्वारा भी पंचायत सचिव एवं मुखिया को कई बार निर्देश देते हुए शीघ्र भवन निर्माण कार्य करने को कहा गया है लेकिन आज तक इन दोनों व्यक्तियों के द्वारा भवन निर्माण का कार्य नहीं किया जा रहा है प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्ण लागत के विरुद्ध अविलंब कार्य होने से अन्य सामग्री की कीमत बढ़ जाने एवं मजदूर मिस्त्री की राशि बढ़ जाने से मूल राशि में पूर्व के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा 20% की राशि बढ़ा दी गई थी इसके बावजूद भी पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित एवं मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार यादव के द्वारा यह कार्य अधर में लटका के रखा है आगे उनके द्वारा यह भी बताया गया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण नहीं होने के लेकर पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही जारी है इस संबंध में सारी प्रक्रिया इन दोनों के विरुद्ध शीघ्र ही पूरा कर ली जाएगी एवं आदेश आने पर संभवत मुखिया को पद से प्रचूत भी हो सकते हैं एवं पंचायत सचिव के ऊपर प्रपत्र क की कार्यवाही शीघ्र होने जा रहा है वही इस संबंध में रजवाड़ा गांव के ग्रामीण राम रंजन सिंह, विवेकानंद सिंह, अजीत कुमार सिंह ,बिमल कुमार सिंह, शंभू नाथ सिंह, महेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, फूल कुमार सिंह ह ,अजादी मांजी ,अघोरी मांझी ,रंजन कुमार सिंह , इसके अलावे भी अन्य ग्रामीणों के के द्वारा बताया गया है की पंचायत सरकार भवन निर्माण का कार्य अगर शीघ्र प्रारंभ नहीं की जाती है तो सामुहिक रुप से जिला पदाधिकारी बांका जिला पंचायती राज पदाधिकारी बांका एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी फुल्लीडुमर से गुहार लगाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here