




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फूललीडुमर थाना की पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हथिया पाथर गांव से दिलीप मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है थाना अध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा बताया गया उक्त गिरफ्तार व्यक्ति पर 2020 में मध्य निषेध अधिनियम के तहत देसी महुआ शराब कारोबार करने का आरोपी था जो पुलिस के नजर से फरार चल रहा था जिसे सोमवार के रात्रि गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरा व्यक्ति जवाहर तुडी साकीन टुघरो जो बिगत दो वर्षों से फरार चल रहा था जो कोर्ट लाल वारंटी था इनको भी सोमवार के रात्रि पैतृक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों अभियुक्तों को थाना अध्यक्ष बबलू कुमार एवं एस आई मनीष कुमार के द्वारा गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को कानून प्रक्रिया कर न्यायिक हिरासत में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।