बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

0
156



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर। थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया था। थाना परिसर में पहुंचे हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में मनाए जाने वाले बकरीद पर्व को हमलोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। थाना क्षेत्र में मुख्य रूप से विजयपुर, पिपराकुट्टी एवं रमपुरवा गांव में स्थित मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। जहां पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के ऊपर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार के अवैध गतिविधि या अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बैठक में सब इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार, रितु रानी, रश्मि कुमारी, पूर्व मुखिया कलाम खान, सरपंच मैनुद्दीन अंसारी, पूर्व सरपंच पति राम भगत, रामविलास यादव, सरवन यादव, आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here