




बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव के वार्ड नं 08 में चाकू के हमले से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना में जख्मी की पहचान मोती बैठा के रूप में हुई है। पीड़ित मोती बैठा ने बताया है कि गांव के ही अर्जुन यादव ने मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज किया और जब विरोध किया तो मेरे कंधे पर चाकू से जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में उसके परिवार के अन्य लोग भी शामिल हैं। फिलहाल जख्मी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।