




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
नवनीत कुमार प्रखंड अमरपुर
बिहार/बांका। बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र भादरिया पंचायत अंतर्गत गंगापुर गढेल गांव से तीन बच्चे का हथखा पोखर में डुबने की खबर आग की तरह फ़ैल गयी गांव के लोगों को जानकारी मिलते ही हथखा पोखर की को दौड़ लगा दी कुछ ही मिनटों में पोखर पर परीजनो एवं देखने को लेकर भीड़ लग गयी ग्रामीण के सहयोग से तीनों बच्चों को हथखा पोखर से बाहर निकालते हुए अमरपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ज्योती भारती ने देखते ही तीनों बच्चों को मृत घोसीत कर दिया गया मृत्यु के खबर सुनते ही बच्चे के माता-पिता भाई-बहन का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है डाक्टर ज्योती भारती के अलावे परीजनो ने बताया की मृतक में मुकेश कुमार दासकी पुत्री स्वीटी कुमारी ,हिरालाल दास के पुत्र धर्मेंद्र कुमार , फंटूश कुमार दास के पुत्र अमन कुमार बताया गया बताया गया कि यह घटना शुक्रवार के दिन के 4:00 की घटना है घटना की खबर सुनते ही प्रखंड के आला अधिकारी पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के साथ-सा द कई जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे वहीं प्रखंड के वीडियो ने भी एवं अंचल अधिकारी अमरपुर नाभि इस घटना को लेकर काफी दुख व्यक्त किया एवं परिजनों को आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि देने की बात कही है।