खेसर थाना क्षेत्र लम्बा मैदान गांव के कंचन देवी के हत्यारे को रामसरैया चौक से खेसर थाना की पुलिस द्वार किया गया गिरफ्तार।

0
489



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबा मैदान गांव में 24 मर्ई 2025 की रात्रि 42 वर्षीय कंचन देवी पति पप्पू यादव की हत्या हो गयी थी। घटना की सुचना पाते ही खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस बल को लेकर घटना स्थल लम्बा मैदान पहुंचे और नियमानुकूल कागजी प्रक्रिया करते हुए दिनांक 25/5/2025रविवार को मृतक कंचन देवी के 17 वरसिय पुत्री काजल कुमारी पिता पप्पू यादव साकीन लम्बा मैदान राता थाना खेसर जिला बांका के द्वारा एक लिखित आवेदन देते हुए राजरंजन कुमार पिता कमलेश्वरी राणा साकीन जोगिया । थाना शंभुगंज जिला बांका को अभियुक्त बनाया गया है प्राथमिकी होते ही उक्त नाम जद अभियुक्त को गीरफदार करने को लेकर खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण के द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी उधर अभियुक्त पुलिस के दबिस के कारन जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहा था की अचानक पुलिस को सुचना मिला की उक्त हत्यारा राजरंजन कुमार राम सरैया चौक पर खड़ा है जो कहीं दुसरे जगह भागने का प्लान बना रहा है सुचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा तुरंत पुलिस जबान एवं पुलिस पदाधिकारियों को लेकर राम सरैया चौक पर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उक्त हत्यारे को थाना लाया गया जहां पुछ ताज करते हुए कानूनी प्रक्रिया करते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है। उक्त अपराधी को गिरफ्तार करने में शामिल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर पुलिस अवर निरीक्षा के राजेश कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा पुलिस अवर निरीक्षा के बालवीर विलक्षण थाना अध्यक्ष खेसर पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव खेसर थाना सहायक अवर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन कुमार खेसर थाना सिपाही प्रशांत कुमार धर्मेंद्र कुमार संजय कुमार मनोज कुमार अखिलेश कुमार प्रीतम पासवान संयुक्त संयुक्त रूप से साथ में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here