बि डी ओ ने ध्वनी विस्तारक यंत्र से प्रचार प्रसार कराते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर किया जागरूक।

0
172



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्ट बांका।

बिहार/बांका। बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के बि डी ओ प्रतीक राज द्वारा प्रखंड के सहरी क्षेत्र एवं सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जोरदार प्रचार प्रसार अभियान चलाते हुए आम लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया की वे से लाभुक जो अभितक आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन पाए हैं वे से लाभुक अपने अपने नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनबाले। पूरे प्रखंड में 72 जगहों पर कार्ड बनाने को लेकर निशुल्क शिविर लगाया गया है बि डी ओ प्रतीक राज ने यह भी घोषना कराया गया है के इसकी समय सिमा बढ़ाते हुए 30 मर्ई तक करा दी गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है की इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक लाभुक प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक रासी की निःशुल्क चिकित्सा करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here