अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला डलवा डोमासी मैं किया गया शिविर का आयोजन

0
124



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।

बिहार/बांका। जिला पदाधिकारी बांका के आदेश के आलोक में प्रखंड के तमाम महादलित टोला में अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विकास को लेकर सिबिर आयोजित की गई जिसमें सुबह के 8:00 बजे से सिविल प्रारंभ करते हुए दिन के 12:30 बजे समाप्त किया गया जानकारी होगी इस शिविर में कुछ विभाग के कर्मी उपस्थित थे जबकि कुछ शिविर मैं उपस्थित नहीं थे शिविर में जन वितरण प्रणाली पंचायती राज विद्युत विभाग बाल विकास परियोजना विभाग ग्रामीण कार्य विभाग स्वास्थ्य विभाग मनरेगा पंचायत सचिव आज के इस शिविर में उपस्थित थे जबकि राजस्व विभाग , आवास योजना जीविका जल नल स्वच्छ भारत मिशन पि एच डी विभाग से कोई उपस्थित नहीं थे इस शिविर में कमी के अलावे कोई पदाधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे आज के शिविर में अनुसूचित जनजाति के एक भी व्यक्ति उपस्थित शिविर में नहीं हुए जबकि अनुसूचित जाति के भी बहुत कम संख्या में शिविर में अपना उपस्थिति दर्ज कराया खासकर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोग शिविर के महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं या कर्मियों के द्वारा इस शिविर के द्वारा होने वाले विकास से संबंधित अनुसूचित जातियों को जानकारी उपलब्ध नहीं कर पाया जिससे शिविर के माध्यम से होने वाली विकास का लाभ उठाने में अनुसूचित जाति के लोग सक्षम नहीं हो पाए बहुत कहाँ पर कुछ महिलाएं आगे आई जबकि नौजवान बुजुर्ग एक भी नहीं इस शिविर में पंचायत सचिव नंदकिशोर पंडित जन वितरण प्रणाली से सुचित कुमार कन्हैया कुमार एवं लड्डू कुमार ए एन एम रेखा सिंह बिंदु कुमारी विद्युत विभाग से संजय कुमार विकास मित्र प्रतिमा कुमारी रिंकी भारती टोला सेवक इंदु कुमारी कामिनी रजक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here