




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका।
बिहार/बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई लाभकारी योजनाओं का आगाज किया जा रहा है इसी दौरान राष्ट्रीय जनता दल के बेलहर विधानसभा के पूर्व विधायक रामदेव यादव अपने समर्थकों के साथ बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को लिखनी कोझी , गुरमी स्थान ,कुशहा ,बिलवासी , हा हा ,वंगबरिया,मंझली कुशहा ,गोंडा , इन तमाम गांव में।
माई बहिन मान योजना का प्रचार प्रसार किया गया इसके साथ ही पूर्व विधायक ने तेजस्वी यादव के संदेशों को जन-जन तक पहुंचने को संकल्पित होकर इन तमाम दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चला गया इस मौके पर पूर्व विधायक के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य सह पंचायती राज प्रकोष्ठके जिला अध्यक्ष नरेश यादव, पंचायत अध्यक्ष बिंदेश्वरीयादव , पूर्व प्रमुख रामानंद यादव , पूर्व मुखिया रामोतार यादव , युवा नेता चंदन यादव दक्षिणी कोझी पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव सहित अन्य दर्जनों कार्य करता आपके इस कार्यक्रम में उपस्थित थे