वन्यजीवों दारा पहुंचाए गए फसल एवं जान-माल क्षतिपूर्ति राशि का वितरण।

0
528



Spread the love

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि विहार परिसर में मंगलवार की दोपहर वन विभाग द्वारा वन्य जीवों द्वारा पहुंचाए गए फसल एवं जान-माल क्षतिपूर्ति भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वन क्षेत्र से सटे चार गांवों के महिलाओं को रेंजर श्रीनिवासन नवीन के द्वारा चेक देकर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि प्रदान किया गया। इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि वन प्रक्षेत्र अंतर्गत वन्य जीवों द्वारा जान माल एवं फसलों का जो क्षति पहुंचाया गया था वैसे पीड़ित लोगों को मुआवजा देने के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंचे वैसे लोगों को जिनका फसल नुकसान हुआ है या जिनके परिजन वन्य जीवों द्वारा हताहत हुए हैं उन्हें चेक स्वरूप राशि प्रदान की गई। जिसमें मुख्य रूप से रुखसाना तरन्नुम पति स्वर्गीय नसीम अख्तर ई टाइप कॉलोनी वाल्मीकिनगर, मरियम खातून पति जुनैद आलम एनपीसीसी कॉलोनी वाल्मीकिनगर, शिवकुमारी देवी पति मनु कुशवाहा ठाढ़ी वाल्मीकिनगर शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here