रिया को टीआ की भूमिका में पसंद करेंगे दर्शक, स्ट्राइक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माण हो रहे फिल्म में छोटी ‘टीआ’ की रोल में दिखेगी मुजफ्फरपुर की रिया।

0
161



Spread the love

विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..

बेतिया/वाल्मीकिनगर। वाल्मीकिनगर के खूबसूरत वादियों में बिहार सरकार के फिल्म नीति के तहत बड़े बजट वाली बड़े पर्दे की फिल्म की शूटिंग 14 मई से जारी है । जिसके लिए बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार एवं निर्माता निर्देशक वाल्मीकिनगर पहुंच चुके हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए संतपुर गांव में एक भव्य सेट का निर्माण भी कराया गया है। जिसे देखने के बाद वास्तविक भवन का एहसास हो रहा है। लेकिन ऐसा है नहीं, वह भवन रबर और पलाई द्वारा निर्माण कराया गया है। उसको बनाने में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हुए हैं। फिल्म ‘टीआ’ एक छोटी लड़की की कहानी से जुड़ा हुआ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। जिसकी भूमिका में निर्माता सागर श्रीवास्तव की भतीजी रिया‌ दिखाई देगी। सभी कलाओं में परिपूर्ण चंचल बच्ची को देखने के लिए लोगों के अंदर उत्सुकता जगी हुई है। निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले भी रिया कई सीरियल में काम कर चुकी है। उसके अंदर की कला ईश्वरीय देन है। इतनी छोटी बच्ची बताए गए सभी बातें समझ कर शूटिंग में अपनी कला का प्रदर्शन करती है। टीआ फिल्म की कहानी एक लड़की पर आधारित है। उस लड़की की छोटी उम्र की भूमिका निभाने के लिए रिया 10 जून तक वाल्मीकिनगर में रहकर शूटिंग का हिस्सा बनेगी। उन्होंने कहा कि पहले इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होने वाली थी लेकिन मैं बिहार का निवासी हूं। इसके निर्देशक भी बिहार के दानापुर के रहने वाले हैं। हम लोगों ने बिहार की सभ्यता और संस्कृति को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए यह फैसला किया कि, फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर में होगी। यहां के लोगों का भी बहुत समर्थन मिल रहा है। फिल्म शूटिंग के लिए वाल्मीकिनगर बहुत ही उपयुक्त स्थल है।

छोटी टिआ के आगमन पर कौलेश्वर मंदिर में की गई पूजा अर्चना।

स्ट्राईक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फिल्म टीआ की शूटिंग में शामिल टीम द्वारा मंगलवार को कौलेश्वर मंदिर में रूद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान में छोटी टीआ भी शामिल हो ऊं नम: शिवाय का मंत्र जाप किया।इस मौके फिल्म अभिनेता दर्शन कुमार और अभिनेत्री आंचल सिंह शामिल रहे।

फिल्म निर्माण से लोगों को मिला है रोजगार

वाल्मीकिनगर में बड़े पर्दे की फिल्म टीआ की शूटिंग से स्थानीय लोगों को रोजगार एवं व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा मिला है। निर्माता सागर श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस फिल्म शूटिंग के लिए उन्होंने बहुत सहायता प्रदान किया है। वाल्मीकिनगर में लगभग 2 करोड रुपए का मार्केटिंग हुआ है। लगभग 150 लोग प्रतिदिन इस शूटिंग से जुड़े हैं, जिन्हें प्रतिदिन अच्छा मजदूरी मिल जाता है। कई मजदूर भवन बनाने में लगे हुए हैं, कोई सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत है, तो कोई भोजन बनाने का काम कर रहा है। सबसे ज्यादा फायदा यहां के व्यापारियों को हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here