



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। खेसर फुल्लीडुमर मुख्य सड़क ग्राम राता के पास हरि ओम वाटिका के प्रांगण में तीन दिवसीय 18 , 19 एवं 20 मर्ई तक सदगुरु कबीर भव्य सत्संग ज्ञान महोत्सव काआयोजन हरि ओम एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राजीव शर्मा, ब्रह्मदेव यादव एवं राजेश शर्मा के संयुक्त रूप से कराया जा रहा है इस तीन दिवसीय कबीर ज्ञान यज्ञ में इलाके के काफी भक्तगण कबीर गाथा ज्ञान को सुनने के लिए उपस्थित होते हैं जानकारी होगी सदगुरु कबीर भाव सत्संग ज्ञान महोत्सव में कथा वाचक के रूप में पूर्णिया के कबीर पारख आश्रम कसवा से श्री जगन्नाथ साहिब जी एवं श्री भूपेंद्र साहब जी पधारे हुए हैं उसके साथ ही इस तीन दिवसीय इस कबीर ज्ञान यज्ञ में धार्मिक गायन कबीरपंथी गायन को गाने को लेकर पूर्णिया से चलकर कबीर भक्त राजू परदेसी जी पहुंचे हुए हैं इस दिन दिवसीय सतगुरु कबीर सत्संग ज्ञान महोत्सव में बुजुर्गों एवं महिलाओं का कबीर की गाथा बनियों से सुनकर लोगों की विचारधारा बदल दी दर्जनों लोगों ने कबीरपंथी होने का इस सत्संग से ज्ञान प्राप्त कर दीक्षा प्राप्त किया बताया गया दुनिया में माता-पिता भक्ति से बड़ा कोई भक्त नहीं माता-पिता से बड़ा कोई देवी देवता नहीं अगर सच्चा ज्ञान हासिल करना हो तो सच्ची भक्ति भावनाओं से अपनी माता-पिता का सेवा करो भगवान घर में ही मिल जाएंगे सतगुरु द्वारा बताया गया कि मंदिर मस्जिद गिरजाघर मैं पूजा पाठ पाखंड है घर के मंदिर में बैठे देवी देवता माता और पिता है इन्हें अपनी वाणी से अपनी व्यवहार से अपनी विचार से अपनी ज्ञान से अपनी तपस्या से अपनी भक्ति से सेवा करो सारे फल प्राप्त हो जाएंगे मंगलवार के रात्रि करीबन 8:00 बजे इसकी समाप्ति होगी इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा कबीर ज्ञान में उपस्थित सभी भक्तजनों को सद्गुरु द्वारा प्रसाद प्राप्त कर लेना ही तीन दिवसीय इस भक्ति का सच्चा सेवा होगा और प्रसाद पाना ही तीन दिवसीय का भक्ति का ज्ञान प्राप्त होगा।










