




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जारी भारत -पाक तनाव के बीच पर्यटक वीटीआर में सफारी करने के लिए कम आ रहे हैं, इनकी संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। दूर-दूर से आए लोगों का यहां का प्राकृतिक नजारा काफी ज्यादा भाता है। वीटीआर आने वाले सैलानियों को वन्यजीवो के दीदार हो रहे हैं। हालांकि विगत दिनों में जैसा उत्साह सैलानियों में नजर आया था, वह कुछ कम जरूर हुआ है। अच्छी बात ये कि ज्यादा भीड़ न जुटने की वजह से सैलानियों को जंगल में दुर्लभ वन्य जीवों के दीदार हो जा रहे हैं। यह उन सैलानियों के लिए अच्छी खबर है, जो वीटीआर में जंगल के भीतर प्राकृतिक वास में वन्य जीवों को देखने की इच्छा रखते हैं। फिलहाल सैलानियों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। वीटीआर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक 7 मई से 9 मई तक कुल 150 पर्यटक जंगल सफारी किए हैं। इसमें सिफारिश वाले पर्यटकों की संख्या अधिक है।
बोले रेंजर
तेज धूप के कारण अधिकांश पर्यटक घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। जैसे-जैसे तनाव कम होता जाएगा। पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगेगा।
(श्रीनिवासन नवीन रेंजर , वाल्मीकिनगर)