




वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट..
वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र के गोल चौक में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा एक आटा चक्की मिल से क्रॉम्पटन कंपनी का 10 हॉर्स पावर के मोटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया गया। आटा चक्की मालिक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम ताला बंद कर हम घर चले गए थे। शुक्रवार की सुबह जब हम मिल पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर गया तो देखा कि जिस मोटर से सभी मशीन संचालित होती है उसी को चोरों ने चुरा लिया है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक आवेदन वाल्मीकिनगर थाने में दिया गया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि मिल मालिक की तरफ से अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।