




बांका रिपोर्टर:- रजनीश चौधरी
बांका। गुरुवार को स्थानीय RMK स्कूल ग्राउंड मे एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से उप विकास आयुक्त, बांका एवं उप निदेशक नियोजन भागलपुर प्रमंडल , भागलपुर , द्वारा किया गया । इस मेले मे कुल 705 अभ्यार्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ एवं कुल 19 नियोजक द्वारा कुल 343 अभ्यार्थियों का प्रथम चरण में चयन किया गया ।इस मेले में आए कुल 10 सरकारी विभागों द्वारा 432 अभ्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया ।मेले मे उप विकाश आयुक्त महोदय द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम मे प्रशिक्षण प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं सरकार द्वारा चली जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कि जानकारी दी गयी।
उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया गया.मेले में जिला योजना पदाधिकारी-सह-खेल पदाधिकारी बांका , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री अपेक्षा मोदी वरीय उप समहर्ता सह जिला सूचना पदाधिकारी बाँका, सहायक निदेशक (नियोजन) भागलपुर, जिला नियोजन पदाधिकारी बांका एवं महाप्रबंधक उद्योग बाँका ने अपना बहुमुल्य मार्गदर्शन दिया।