वन विभाग के सौजन्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन।

0
203



Spread the love

वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट…

वाल्मीकिनगर। वीटीआर के वनवर्ती ग्रामीणों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के उद्देश्य से वन विभाग प्रत्येक पंचायत में शिविर का आयोजन कर रही है। इस बाबत वाल्मीकि नगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि विभाग के द्वारा कौशल विकास केंद्र परिसर में निशुल्क जांच शिविर के दौरान ग्रामीणों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई है।इस अवसर पर डॉक्टर राजेश कुमार के द्वारा लगभग 100 मरीजो की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया गया।

वन्यजीव एवं वन संपदा की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी

प्रत्येक सप्ताह वन क्षेत्र से सटे गांव में वन विभाग द्वारा निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वन्य जीव एवं वन संपदा की सुरक्षा में ग्रामीणों से ताल मेल बैठाना है। जंगल को आग से बचाने, वन्य जीवों की सुरक्षा में भागीदारी निभाने, एवं वन संपदा के संरक्षण में सहयोग की भावना जागृत करने के लिए वन विभाग ग्रामीणों से इस शिविर के माध्यम से समन्वय स्थापित करेगा।

बोले चिकित्सक

डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि, इस शिविर में 100 ग्रामीणों का जांच कर उचित परामर्श दे मुफ्त में दवाइयां दी गई है। मौके पर रेंजर श्रीनिवासन नवीन वनपाल साधु दास वनरक्षी शशि रंजन कुमार, मनीष कुमार, प्रिया भारती, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here