सड़क दुर्घटना में महिला की हुई मौत, मचा कोहराम ।।

0
387



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत
सरिसवा बेतिया मुख्य मार्ग पारस पकड़ी चिमनी के समीप शनिवार की शाम सवा पांच बजे बकरी चरा रही एक महिला कमरुल नेशा 40 वर्ष की कार के ठोकर से मौत हो गयी। घटना के बाद कार चालक और उसपर सवार एक व्यक्ति कार छोड़कर फरार हो गया। मृत महिला मंजूर अंसारी की पत्नी है। मंजूर अंसारी पारस पकड़ी चौक पर टेलर मास्टर का काम करता है। उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया अजय कुमार राय ने दी। घटना के बाद उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेजा तथा क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक को चिन्हित किया जायेगा।बताते चले कि कार सरिसवा बाजार की तरफ से बेतिया की ओर जा रहा था तभी पारस पकड़ी स्थित पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह के चिमनी के पास अनियंत्रित होकर महिला को ठोकर मार दिया।सेफ्टी बेल्ट लगाने के कारण चालक बच गया।चालक और उसपर सवार व्यक्ति घटना के बाद फरार होने में सफल रहे।ठोकर मारने के बाद कार पास में अवस्थित बिजली के पोल से टकराया और पोल घायल महिला की शरीर पर गिर पड़ा। मंजूर टेलर मास्टर को तीन बेटियां और एक बेटा है। घटना को लेकर परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here