बुलेट चोरी मामले में आया नया मोड़, जल्द होगा बड़ा सिंडिकेट का खुलाशा। एक रजिस्ट्रेशन नम्बर की दो बुलेट एक चोरी एक दौड़ रही सड़को पर।

0
1334


Spread the love

बगहा/वाल्मीकिनगर। बाल्मीकिनगर थाना कांड संख्या 32/25 में दर्ज कथित तौर पर एक चोरी गए बुलेट जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AH 3649 के भौतिक सत्यापन की तैयारी चल रही है। इस बाबत आरोपी विवेक कुमार सिंह की पुत्री आस्था आनंद ने वाल्मीकिनगर थाने में एक आवेदन देकर चोरी गए बुलेट की भौतिक सत्यापन की मांग की है।

आवेदन के मुताबिक आवेदिका के पिता विवेक कुमार सिंह वाल्मीकिनगर से दैनिक जागरण समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार है। उनके विरुद्ध साहेब यादव नामक व्यक्ति के द्वारा उनके पिता की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वाल्मीकिनगर थाने में एक बुलेट चोरी करने की भ्रामक प्राथमिकी 32/25 दर्ज कराई गई है। जिसमें पांच लोगो पर बुलेट चोरी का आरोप लगाया गया है। जबकि उक्त बुलेट के रजिस्ट्रेशन नंबर BR 22 AH 3649 को आनलाइन सर्च करने पर जयन्त्री देवी पति जगदीश महतो ग्राम- धमौरा, थाना- गौनाहा का पता दर्ज है। दूरभाष पर जयन्त्री देवी से बात करने पर उन्होने उक्त नंबर का बुलेट अपने पास होने का दावा किया है।

जबकि साहेब यादव के पास उपलब्ध बुलेट का रजिस्ट्रेशन नंबर दोनो सेम है। ऐसे में एक रजिस्ट्रेशन नंबर का दो बाईक होना जांच का विषय है। वहीं दोनो बाईक का इन्जन नंबर एवं चेचिस नंबर भी अलग-अलग है। इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि प्राथमिकी दर्ज होने के नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक साहेब यादव के द्वारा बुलेट एवं उसके बैध कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जो संदेह पैदा करता है। हालांकि इस कांड के अनुसंधान कर्ता के द्वारा उक्त बुलेट के भौतिक सत्यापन की बात कही जा रही है। वही बिहार की इस कु व्यवस्था से साफ जाहिर होता है कि प्रसाशन किसी भी परिस्थिति में बिना अनुसंधान के एक वरिष्ठ पत्रकार पर बिना जांच पड़ताल के एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है। अनुसंधान कर्ता वाल्मीकिनगर थाना के एसआई राजेश कुमार आनंद ने बताया कि अनुसंधान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here