




बगहा। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा खत्म होते ही अंक बढ़ाने के नाम पर अभिभावकों से पैसा का डिमांड करना शुरू हो गया है। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही खबर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। तकि किसी प्रकार की फर्जीवाड़े में न फंसे ताजा मामला रामनगर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की करीब 12:00 बजे इस नम्बर 8298628366 से कॉल आता है। जिसमे बताया जाता है कि बिहार बोर्ड पटना से बोल रहा हूँ। आपकी बेटी का रिजल्ट में अंक बढ़ाना है तो 6 हजार 500 रुपया भेजो, नही तो तुम्हारे बेटी को फेल कर दूंगा। फोन पर धमकी देने वाले फ्रॉड व्यक्ति बिहार बोर्ड का नाम बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में देखा जाय तो अपने बच्चो की भविष्य की चिंता हर माँ बाप को होती है। अब देखना होगा कि इन खबर का असर कब तक हो पाता है।