




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत खेसर थाना क्षेत्र घियाही गांव में विगत कई वर्षों से गांव के ही दो पक्षों में बिहार सरकार के गैर मजरूआ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर कई बार ग्रामीण पंचायती भी कराई गई थी इसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा भी दोनों पक्षों में आपसी विवाद नहीं हो इस बात को लेकर प्रशासन के द्वारा भी काफी हिदायत की गई थी। लेकिन दोनों पक्ष में से कोई पक्ष इस बात को मानने को तैयार नहीं था मामला अंचल अधिकारी के पास भी पहुंच अंचल अधिकारी फुली डूमर मनोज कुमार के द्वारा दोनों पक्षों का खेसर थाना जनता दरबार में बुलाते हुए अपना अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने को लेकर जमीन संबंधी कहा गया दोनों पक्षों के द्वारा जो कागज था अंचल अधिकारी मनोज कुमार के पास दिया गया। इसके साथ ही अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन देने को कहा । साथ ही अंचल अमीन के माध्यम से भी स्थल निरीक्षण करते हुए एवं नक्शा के माध्यम से खसरा को उठाते हुए किस्म की जमीन की जानकारी अंचल अधिकारी के द्वारा लिया गया सारे साक्ष से या प्रतीत होता चला गया यह जमीन आम गैर मजहरवा है।
अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्रथम पक्ष कैलाश यादव पिता गुनी यादव ग्राम घियाही को विवादित बिहार सरकार के जमीन पर किसी तरह का कंस्ट्रक्शन करने को लेकर सख्त मनाही की गई थी इसके साथ ही राजस्व कर्मचारी के द्वारा भी कैलाश यादव एवं उनके परिजनों को उक्त जमीन पर किसी तरह का कार्य करने से मना किया गया था बावजूद कैलाश यादव एवं उनके सगे भाइयों द्वारा प्रशासन के सारे बातो दरकिनार करते हुए विवादित गैर मजरूवा आम जमीन पर उत्तर तरफ से लगभग 57 फीट ऊंचा दीवाल पूरब से पश्चिम दे दिया विपक्षी वकील यादव द्वारा इसका प्रतिक्रिया करते हुए अंचल अधिकारी मनोज कुमार खेसर थाना के अलावे संबंधित सभी पदाधिकारी जिले के सारे बरीय पदाधिकारी को पत्राचार के माध्यम से इस बात की जानकारी देते चले गए अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपने दल बल के साथ विवादित जमीन गैर मजरूवा घियाई गांव निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कैलाश यादव के परिजनों द्वारा दीवाल दे रखा है। इसके बावजूद भी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष ने इसके बाद से किसी प्रकार की इस जमीन पर कार्य करने से सख्त मना ही कर दिया था लेकिन कैलाश यादव एवं उनके सगे भाइयों द्वारा दोबारा कहने पर भी प्रशासन की सारी बातों को दर किनार करते हुए एक बार फिर दोबारा इस विवादित गर्मजार हुआ आम जमीन पर उत्तर से दक्षिण ग्रामीण सड़क से सेट नीव खोद कर दीवाल दे दिया विपक्षी वकील यादव कैलाश यादव एवं उनके भाइयों के मारपीट करने के दर से घर छोड़कर फरार रहता था इस संबंध में विवादित जमीन पर चल रहे कार्य के संबंध में जिला पदाधिकारीबांका अनुमंडल पदाधिकारी बांका विवादित जमीन पर चल रहे कार्यों के संबंध में मैसेज दिया गया इसकी सूचना जिला प्रशासन के द्वारा अंचल अधिकारी मनोज कुमार को देते हुए शीघ्र कार्यवाही करने को निर्देश दिया गया अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दी मनोज कुमार अंचल अधिकारी मंगलवार को अपने कार्यालय के कार्यों को समाप्त करते हुए स्थल निरीक्षण करने बैरिया पदाधिकारी के आदेश के आलोक में घियाई गांव गए इसके पूर्व ही दोनों पक्षों में गाला गाली मारपीट लाठी डंडे एट पत्थर चल रहा था। इसी दौरान अंचल अधिकारी मनोज कुमार के सरकारी वहां पर भी एक पक्ष कैलाश यादव की ओर से पथराव कर दिया जिससे सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए एवं चालक को भी हल्का छोटे आई अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं उनके साथ कार्यालय कर्मी बाल बाल बचते हुए निकल गए और इसकी सूचना खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को दी गई। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष खेसर पुलिस बल के साथ घटनास्थल घियाही गांव पहुंचे और स्थिति की जानकारी लेते हुए थाना वापस आए जहां का अंचल अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा घटना की सारी जानकारी थाना अध्यक्ष बलवीर भी लक्षण को दिया गया। इसी बीच एक बार पुणे गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों के ज़ख्मियों को फूली डूमर अस्पताल पहुंचाते हुए चिकित्सा कराया गया थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण द्वारा तत्परता दिखाते हुए गांव में पहुंचकर प्रथम पक्ष से तीन महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया एवंद्वितीय पक्ष वकील यादव को भी गिरफ्तार कर के थाना पर रखते हुए बुधवार को प्राथमिक की दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी सरकारी कार्य में बाधा एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार के सरकारी वाहन पर पथराव को लेकर सख्त कार्यवाही करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बांका ने निर्देश जारी किया इसके साथ ही बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बांका अभिनाश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर राजकिशोर कुमार अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर मनोज कुमार खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण फुल्लीडुमर थाना के सहायक पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार फुल्लीडुमर थाना की पुलिस बल खेसर थाना के पुलिस बल बेलहर थाना के पुलिस बल अंचल गार्ड फुल्लीडुमर बुधवार को करीबन चार बजे संध्या जे सी बी के साथ विवादित बिहार सरकार के जमीन पर कैलाश यादव के द्वारा दिए गए दिवालों को सारे प्रसासन के द्वार तोड़ फोड़ कर हटा दिया गया इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी बांका अभिनाश कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया की विवादित जमीन बिहार सरकार गैर मजरूवा आम है कैलाश यादव के द्वारा इस जमीन को अतिक्रमण कर दीवाल दे रखा था अंचल अधिकारी फूली डूमर मनोज कुमार के द्वारा स्थल निरीक्षण करने के दौरान सरकारी कार्य में बाधा पैदा करना एवं सरकारी वहां पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर देना या घोर अपराध किया। इसी बात को लेकर आज बुधवार को अतिक्रमण बाद तमाम प्रशासन के मौजूदगी में चलाई जा रही है इसके साथ ही जो प्रक्रिया होगी वह भी किया जाएगा।