




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका
बिहार/बाँका। बांका जिले के फुल्लीडुमर अंचल के अंचल अधिकारी मनोज कुमार मंगलवार को अपने अंचल कार्यालय का कार्य समाप्त करते हुए संध्या करीबन लगभग पांच बजे खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत घियाही गांव में कैलाश यादव एंव वकील यादव के बिच चल रहे सरकारी गैरमजुरुआ जमीन के मामला को स्थल निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। की इसी विच कैलाश यादव विंदेश्वरी यादव राजु यादव विजय यादव के अलावे सभी के पत्नी के अलावे काफी संख्या में औरत के द्वारा अंचल अधिकारी मनोज कुमार के सरकारी वाहन पर ईंट पत्थर को चलाते हुए एवं हाथों में डंडा लेते हुए हमला कर दिया गया। हमला करने से सरकारी वाहन का आगे एवं पिछे के शिशे को चकना चूर कर दिया गया अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं चालक तथा अंचल अधिकारी के साथ अंचल कर्मी मूर मूर जी किसी तरह से जान बचाते हुए वाहन को लेकर भागे और खेसर थाना में आकर घटना की जानकारी दी गयी। इस संबंध में अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विहार सरकार के जमीन को कैलाश यादव सभी भाई मिलकर अतिक्रमण करते हुए ईंट का दिवाला दे रहा था जिला पदाधिकारी बांका एवं अनुमंडल पदाधिकारी बांका के आदेश का पालन करते हुए कार्य पर शीघ्र रोक लगाई गयी थी। तथा दिवाली को हटाने को लेकर मेरे द्वार तथा खेसर थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण विलक्षण के द्वारा कहा गया था लेकीन कैलाश यादव एंव अन्य भाईयों द्वार आदेश पालन नहीं किया जा रहा था मंगलवार को दोपहर में भी कैलाश यादव को दुरभास पर सुचित करते हुए कहा गया था। की विहार सरकार के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करदे इसी के तहकिकात करने घियाही गांव पहुंचे हुए थे की कैलाश के के परीजनो द्वारा सरकारी कार्यो में बांधा उत्पन्न करते हुए ईंट पत्थर चलाने लगा जिससे मेरे चालक प्रवीण कुमार को हल्का चोट भी लगी है। और वाहन का आगे एवं पिछे का शीशा ईंट एवं पत्थर चकनाचूर कर दिया गया है इसकी सुचना खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को दे दिया गया है प्राथमिकी दर्ज बुधवार को कराई जायेगी।