




बेतिया। कार्य में लापरवाही को लेकर जिला गोपनीय शाखा में कार्यरत कार्यपालक सहायक वीरेंद्र कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला गोपनीय शाखा से समाप्त करते हुए चनपटिया प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी तुरहापट्टी पंचायत के लिए विरमित कर दिया है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जिले के सभी कार्यलयों में कार्यरत कर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन अच्छे तरीके से ससमय करें। कर्मियों द्वारा कार्यों के निष्पादन में किसी भी तरह की लापरवाही, कोताही एवं अनियमितता की जाती है तो, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही करने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। किसी भी स्तर के कार्यालय के साथ भेद-भाव नहीं किया जाएगा। चाहे प्रखंड स्तर का कार्यालय हो या जिला स्तर का कार्यालय।