बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र में बिभिन्न जगहों पर विद्युत कार्यपालक अभियंता के दिशा निर्देश के आलोक में बिजली चोरी कर रहे लोगों पर चलाई गई छापेमारी में पांच लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया। वही उन पांचों पर एक लाख तेरह हजार चार सौ सैंतालीस रुपए जुर्माना लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चौतरवा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल जमा नही करने तथा बिजली चोरी जलाते हुए पांच लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमे जमादार टोला के योगेंद्र राम व प्रभु साह, बरवा के राजेश यादव, वसंतपुर के मुन्ना पांडेय व परसौनी कॉलोनी के सावन सीकदार के द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी जिसके बिरुद्ध प्राथमिकी चौतरवा थाना में लिखित आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। छापेमारी दल में विद्युत कर्मी प्रियेश कुमार उर्फ चंदन कुमार, सुजीत कुमार सिंह, प्रकाश शाही, शशि गिरि, संदीप तिवारी व वीरेंद्र गिरि मौजूद रहे। वही चोरी से जला रहे बिजली चोरों में हड़कंप मच गया है। जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि जो भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे है वो समय से बकाया बिजली बिल जमा कर दें अन्यथा चिन्हित कर नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाएगी।