




सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर तारापुर जिलानी पथ लोहागढ़ नदी में डायवर्सन पार करते ही बहोरना गांव के पास टोटो चालक अपना संतुलन खो दिया जिस कारण टोटो पलटी मार दिया। टोटो पर बैठे सबरी में से कंचन देवी पति मनटुन दास साटिन खजाना थाना खेसर जिला बांका जब की दुसरी महिला पंचों देवी साकीन बहोरना घटना को देखते हुए स्थानीय लोग काफी संख्या में जुट गये और दोनों जख्मी को ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर प्राथमिक उपचार हेतु पहुंचाया गया। दोनों में से एक जख्मी पांचो देवी का बुरा हाल देखते हुए चिकित्सक द्बारा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है इस घटना के संबंध में खेसर थाना अध्यक्ष बलवीर विलक्षण को किसी प्रकार की जाऩकारी मौखिक या लिखित नही है।