प्रखंड बीआरसी कार्यालय में दिव्यांग छात्र एवं छात्राओ के लिए लगाया गया शिविर।

0
405



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…

बिहार/बाँका। राज्य परियोजना निदेशक विहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के आदेश के आलोक में समावेशी शिक्षा अंतर्गत 06 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के दिव्यांग छात्र छात्राओ का जांच श्रवण बाधित दृष्टि बाधित मानसिक एवं अन्य बाधित डाक्टर शरद कुमार सिंह डाक्टर मृदुल यादव, डाक्टर सुमन कुमार के द्बारा जांच करते हुए सामग्री का वितरण किया गया। इस बात की जानकारी प्रखंड साधनसेवी राहुल कुमार द्बारा बताया गया की जांच शिविर के माध्यम से बि आर सी फुल्लीडुमर में 13 दिसंबर 2024 शुकवार को कुल 28 बच्चों का जांच की गयी। बताया गया की प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मध्य विद्यालय में जितने दिव्यांग बच्चे हैं सभी की जांच कर उपकरण दिया जायगा। यह जांच शिविर दिन के 10 बजे से 04 बजे संध्या तक लगाया गया। ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति कम हो पाई यह शिविर का आयोजन लगातार लगायी जायेगी। ताकी कोई दिव्यांग बच्चें छुट नहीं सके। इसके लिए शिक्षा विभाग के जिला स्तर के सभी पदाधिकारी को राज्य परियोजना निर्देशक विहार पटना के माध्यम से विहार शिक्षा परियोजना परिषद जिला बांका को जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी संसाधन शिक्षक प्रखंड संसाधन सेवी को यह निर्देश दिए गए हैं। की पुनर्वास विशेषज्ञ दिव्यांगता पंजी में चिह्नित संबंधित बच्चों की सुची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here