




बेतिया। बेतिया के पहाड़पुर में हुई ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मृत युवक मेला देखने के लिए जा रहा था कि अचानक दुर्घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक युवक की पहचान सरेया बंजारी पट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई हैं। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पहाड़पुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। वही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु बेतिया जीएमसीएच भेज दिया तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।